Rashtriy Manav Adhikar Foundation















 

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीपा ठाकुर जी का विदिशा जिले में स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीपा ठाकुर जी ने सभी सदस्यों को और फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को कार्यशैली के बारे में अवगत कराया और उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर, स्वरोजगार पर विशेष बल दिया राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन की तत्वधान के अंतर्गत जगह-जगह सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर कोर्स इत्यादि प्रोत्साहन सेंटर चलाई जा रही हैं उन्होंने बोला कि हमारा उद्देश्य केवल दूसरों की सेवा करना और लोगों को आत्मनिर्भर बनाना हमारा मूल्य उद्देश है स्वागत करता हूं मैं कुलदीप दुबे जी पूनम गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपा ठाकुर और मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल गोल्डी अरोरा विजय बामणिया जी का भव्य स्वागत किया

निरंतर जल सेवा का संकल्प *********************** ************************ राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों ने आज (निरंतर जल्द सेवा का संकल्प) लिया !! इस संकल्प कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे !! उन्होंने सीकरी रोड मोदी स्टील कॉलोनी पुरानी बिजली घर के दफ्तर पर एक छबील का आयोजन करा और संकल्प लिया !! कि अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी को देखते हुए !! राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्यों को अपने-अपने नगर क्षेत्र, वह तहसील जिले और प्रदेश में निरंतर जल सेवा का संकल्प लिया गया और कहा कि सभी अपनी-अपनी जगह पर या ऐसे स्थान पर जहां गर्मी से और प्यास से लोग परेशान हैं !! उन्हें छबील लगाकर पानी की सेवा की जाए !! जिससे भीषण गर्मी से बचाव किया जा सके !! जिस प्रकार प्रदूषण के बढ़ते कहर से और गर्मी के बढ़ते तापमान से पानी की कमी के कारण और समय पर पानी की सुविधा ने मिलने पर पर लोग प्यासे रह जाते हैं !! और इस प्यास के कारण शरीर के अंदर बहुत से लोग बीमार हो जाते हैं !! उन सब को बचाव के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के प्रत्येक पदाधिकारी अपनी-अपनी स्थान प्रदेश स्थल जिले स्तर पर जल शिविर का आयोजन निरंतर करते रहेंगे !! और इस जन सेवा में अपनाया संपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे !! इस कार्यक्रम में श्रीमान दीपक कुमार शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) श्रीमान सचिन कुमार (प्रदेश कोषाध्यक्ष) श्रीमान अरुण कुमार जी (युवा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष) श्रीमान देवेश राठौर (नगर अध्यक्ष मोदीनगर) श्रीमान अर्जुन सैनी जी (मीडिया प्रभारी मोदीनगर) श्रीमान अजय कुमार जी (मीडिया प्रभारी मोदीनगर) श्रीमान संजय कुमार जी (सदस्य) श्रीमान अरुण कुमार जी (सदस्य) श्रीमती सोनम वर्मा जी (वरिष्ठ महिला सदस्य) श्रीमान विकास शर्मा जी (सदस्य) श्रीमती कुसुम जी (सदस्य) आदि बहुत से पदाधिकारी और महिला सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे !!