Posts
Showing posts from July, 2022
राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने कावड़ यात्रा कैंप में आए हरिद्वार से अपने-अपने यथा स्थान को जाने वाले सभी कावड़ियों का भव्य और जोरदार स्वागत किया !! हरिद्वार से आ रहे जो कावड़िए अपने साथ गंगाजल लेकर सुंदर-सुंदर कावर उठा कर अपने-अपने यथा स्थान पर जा रहे हैं !! उन्हीं सभी कावड़िया भक्तजन सुंदर-सुंदर झांकियां वह मनमोहक कावड़ को अपने अपने साथ ला रहे हैं !! इस कावड़ यात्रा कैंप 2022 में मुरादनगर द्वारा कावड़ यात्रा के के दौरान कावड़ियों का भव्य स्वागत श्रीमान दीपक कुमार शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) और उनकी समस्त जिला गाजियाबाद की टीम ने सुंदर सुंदर झांकियों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साह बढ़ाया !! श्रीमान दीपक कुमार शर्मा जी (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश) जी के साथ इस सुंदर सुंदर झांकियों में प्रतीक चिन्ह देने वाले श्रीमान सौरभ त्यागी जी (प्रदेश महासचिव) श्रीमान चांद वीर जी (जिला अध्यक्ष गाजियाबाद) श्रीमान अनिल कुमार जी (मंडल अध्यक्ष) श्रीमान सचिन कुमार जी (जिला कोषाध्यक्ष) श्रीमान आदेश सोनी जी (नगर अध्यक्ष मुरादनगर) श्रीमान मोनू जी (नगर महासचिव) श्रीमान आनंद कुमार जी (प्रमुख सलाहकार) श्रीमान संजीव कुमार शर्मा जी (वरिष्ठ सदस्य) आदि बहुत से पदाधिकारी और सदस्य गण इस कार्यक्रम में मौजूद रहे !!
- Get link
- X
- Other Apps